रांची रेल मण्डल में न्यूट्रल सेक्शन तथा बिजली के मास्टों को किया स्थानांतरित

RANCHI : रांची रेल मंडल यात्रियों को और अधिक एवं बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयासरत है, रांची रेलवे स्टेशन पर निरंतर यात्री सुविधाओं में वृद्धि हो रही है |
उन्नत तकनीक एवं आधुनिक संयंत्रों के माध्यम से परिचालन को पहले से जादा सुगम और सुरक्षित बनाया जा रहा है |
इसी क्रम में रांची रेल मण्डल के विद्युत (कर्षण-वितरण) विभाग द्वारा हटिया – बंडामुंडा रेल-खंड पर कुरकुरा स्टेशन के अंतर्गत चढ़ाई वाले ट्रैक पर स्थापित न्यूट्रल सेक्शन को समतल ट्रैक पर स्थानांतरित किया गया है,
जिससे ट्रेनों के संचालन में आनेवाली बाधाएँ जैसे ट्रेनों का रुकना एवं गति का कम होना आदि समस्याएँ दूर हो गयी है | जिसके फलस्वरूप ट्रेने अपने अधिकतम अनुमेय गति ( Maximum Permissible Speed) से चलेंगी एवं यात्रियों के आवागमन में समय की बचत होगी |
साथ ही विद्युत (कर्षण-वितरण) विभाग द्वारा रांची रेल मण्डल के मुरी – गोलारोड, मुरी –कोटशिला – हटिया एवं हटिया – बंडामुंडा रेल-खंड में पटरियों के बगल मे लगे बिजली के मास्ट जिनकी दूरी पटरी से 2.50 मीटर से कम थी, वैसे 193 मास्टों को सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित किया गया है |
…जिसके फलस्वरूप, वैसे मालगाड़ियों जिनके परिचालन के दौरान दरवाजे खुलने के कारण बिजली के मास्ट से टकराने की संभावनाओं मे कमी आएगी तथा परिचालन और सुरक्षित होगा |