देवघर में नवनिर्मित हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन 17 जून से, पीएम के प्रति जताया आभार

RANCHI : राज्यसभा के पूर्ण सांसद अजय मारू ने देवघर में नवनिर्मित हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन 17 जून से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मामलों के मंत्री ज्योति राजे सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह झारखण्ड के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।
इस हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान का ट्रायल किया जा चूका है। बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के बाद झारखण्ड का देवघर हवाई अड्डा दूसरा हवाई अड्डा होगा।
श्री मारु ने कहा कि देवघर में हवाई अड्डा बनने से बाबा नगरी शहर का पर्यटन की दृष्टि से महत्त्व काफी बढ़ जायगा। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डा जैसे जैसे परिचालन के लिए विमानों की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे बाबा का दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या भी बढ़ेगी।
श्री मारु ने कहा कि अब बोकारो में हवाई अड्डे का निर्माण का प्रस्ताव है। यहाँ पर हवाई अड्डा बनने से बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मियों को सुविधा होगी।
देवघर हवाई अड्डे के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है ।