राजधानी रांची में 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल, स्थिति सामान्य

RANcHI: राजधानी रांची में 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है,
लोग घरों से निकल रोजमर्रा के काम में लग गये हैं. शहर की स्थिति सामान्य है लेकिन शहर के कुछ इलाकों में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. शहर में धारा 144 लागू है
पांच या उससे ज्यादा लोग कोएक साथ खड़े हो ने पर रोक लगाई गई है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मेन रोड में जुलूस निकाल कर भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के आपत्तिजनक बयान का विरोध जता रहे थे
साथ ही उसकी गिरफ्तारी की मांग जर रहे थे पुलिस प्रशासन के द्वारा जुलूस को रोके जाने पर जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिससे एसएसपी सहित कई पुलिस कर्मियों को चोटैं आयी.
बाद में पुलिस ने जबाबी कार्रवाई कर जमकर लाठीचार्ज किया और पुलिस फायरिंग की गयी. गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए.
शहर में हिंसा भडकने से अफरा तफरी एवं दहशत का माहौल कायम हो गया.शुक्रवार को रात से अस्थायी रूप से इंटरनेट बाधित किया गया ताकि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह नहीं फैला सके.
शहर में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गयी है शहर में धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रहा है. शहर की सड़कों पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो गया है आटो रिक्शा, बैट्री चालित टेम्पो चल रहा है.