कक्षा सातवीं तक की परीक्षा शुरू

204013 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल
RANCHI: पहली से सातवीं की वार्षिक परीक्षा छह से पंद्रह जून तक झारखंड की सरकारी स्कूलों में शुरू हो गयी है।
इसमें रांची सदर और इसके अंतर्गत कुल 204013 परीक्षार्थी शामिल हो रहें हैं।
इम्तिहान को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट पर है। रांची सदर में कक्षा पहली में 3106, दूसरी में 3515, तीसरी में 4455, चतुर्थ में 4553 , पांचवीं में 4767, षष्ठी में 4997 एवं सातवीं में 4929 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
छह दस और तेरह जून को पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा होगी. ये परीक्षाएं मौखिक होंगी।
वहीं छह,दस, तेरह और पंद्रह जून को तीसरी से पांचवीं की परीक्षाएं सुनिश्चित की जायेगी, जबकि छठी व सातवीं की परीक्षाएं छह, आठ, दस, ग्यारह, तेरह, और पंद्रह जून को होगी।
दो पाली में हो रही है परीक्षा
तीसरी से सातवीं की परीक्षा दो पाली में होगी। डेढ़-डेढ़ घंटे की दो पाली की परीक्षा में पहली पाली में ऑब्जेक्टिव सवाल रहेंगे, जबकि दूसरी पाली में सब्जेक्टिव प्रश्न का जवाब छात्रों को देना होगा. दोनों पाली में 15 मिनट का अंतराल मिलेगा।