जेसीआई रांची उडान ने किया पौधारोपण एवं 50 से ज्यादा कपड़े के थैला बांटा

RANCHI: जेसीआई रांची उड़ान द्वारा 5 जून रविवार विश्व पर्यावरण दिवस पर रिनपास केंपस कांके ब्लॉक में सुबह 7:00 बजे पौधारोपण किया गया एवं 50 से ज्यादा कपड़े का थैला बांटा गया
जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष सीए निधि सराफ ने कहा पौधारोपण के साथ-साथ हम लोगों ने आज 50 से ज्यादा कपड़े का थैले का भी वितरण किया इस मौके पर उन्होंने कहा
किरने जब पड़ती है धरती पर तभी होता है सवेरा पेड़ लगाओ धरती बचाओ तभी कर पाओगे इस पर बसेरा
एवं सभी माता-पिता से अनुरोध किया है कि बच्चों को दो या शिक्षा पर्यावरण की करो सुरक्षा
विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि लोग इसके प्रति जागरूक हो
हम ऐसे बहुत कार्यक्रम करते हैं जिसमें हम रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पौधे देते हैं उद्देश्य एक ही है हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है
आप का उद्देश होना चाहिए कि आप जो भी पौधे लगाएं उसकी आप सही से देखभाल करके उसे एक विशाल वृक्ष बनाए इस तरह का संकल्प करके ही पौधारोपण करें
संस्थापक अध्यक्ष राखी जैन ने कहा वृक्ष पौधे इस धरती पर मां अन्नपूर्णा का स्वरूप है वृक्ष इस धरती पर सबसे ज्यादा जीवित रहने वाला जीव है मगर हर साल 10 अरब से ज्यादा पेड़ काटे जा रहे हैं
आज अगर यह पेड़ रहते तो हमें इस कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन के लिए कृतिम प्लांट नहीं लगाने पड़ते सभी से अनुरोध है इसे सुरक्षित रखें
जेसीआई रांची उड़ान हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहा है और आगे भी रहेगा
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी सीए निधि सराफ सचिव प्रिया पोद्दार जेसी अनीता सोमानी जैसी कृति बुधिया जेसी नीतू छपरिया जेसी निधि बियानी एवं जेजे प्रिसा छपरिया उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी जेसी पूजा सरावगी ने दी