500 पौधे लगाकर मारवाड़ी युवा मंच ने पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

RANCHI: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बरियातू रोड आरोग्य भवन वृक्षारोपण किया गया।
इस आयोजन में प्रांतीय संयोजिका स्वच्छता प्रभारी विनीता सिंघानिया को तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया।
शाखा की अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा इंसान को वृक्ष लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल भी करनी चाहिए तभी वह छोटा सा पौधा वृक्ष बन पाएगा और फिर उसका लाभ प्राप्त होगा ।
शाखा ने 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया । विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य ह लोगों को इसके प्रति जागरूक करना ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ना की पेड़ की कटाई जिस तरह से देश का विकास हो रहा है
कंस्ट्रक्शन किए जा रहे हैं उसके कारण पेड़ पौधों की कटाई बड़ी मात्रा में की जा रही है ऐसे में यह जीवनदायिनी पेड़-पौधे ही अगर नहीं रहेंगे तो हम या हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे जीवित रह पाएगी, ऐसे में हमें एकजुट होकर इसे गंभीरता से लेना होगा और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश करनी होगी।
समर्पण शाखा का हर समय यह प्रयास रहता हैं कि शहर के कोने कोने मे पौधे लगाए और प्रदुषण को दूर करे। मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया मौके पर अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव स्वेता भाला कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान एवं आशा संथौलिया उपस्थित थी