डी माल डेंटल क्लिनिक में किया गया झारखंड का पहला थ्री डी प्रिंटेड इम्प्लांट

RANCHI: झारखंड का पहला थ्री डी प्रिंटेड इम्प्लांट एस एन गांगुली रोड स्थित डी माल डेंटल क्लिनिक में सफलतापूर्वक किया गया.
झारखंड के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ कुणाल बंका एवं डॉ अनुज की टीम द्वारा सफलतापूर्वक सर्जरी की गयी.
यह सर्जरीे उन लोगों के लिए वरदान है जिनको जबड़े की हड्डी बेहद कमजोर होती है और उन्हें फिक्स दांत लगाने होते हैं. डॉ बंका ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में मरीज के जबड़े के हिसाब से डेंटल इम्प्लांट को थ्री डी प्रिंट किया जाता है और उसे मरीज के जबड़े में फिट किया जाता है.
डॉ अनुज ने बताया कि इस सफल आपरेशन से झारखंड वासियों के डेंटल ट्रीटमेंट में एक नये युग का प्रारंभ हुआ है.