गैस्ट्रोकान-2022: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 4 जून को करेंगे उद्घाटन

चिकित्सा से जुड़े 12 टॉपिक पर देशभर के एक्सपर्ट करेंगे डिबेट

RANCHI : बिहार-झारखंड इंडियन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के द्वारा पेट, लीवर, आंत और पेनक्रियाज रोग के राष्ट्रीय विशेषज्ञों का महासम्मेलन गैस्ट्रोकॉन-2022 का शुभारंभ शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे।

सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसमें देशभर के 200 से ज्यादा चिकित्सक शामिल होकर अत्याधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में अपने अनुभव को राज्य के चिकित्सकों के साथ साझा करेंगे। शनिवार शाम सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन होगा लेकिन उससे पहले 12 अलग-अलग टॉपिक पर सभी राज्यों के पेट, लीवर समेत संबंधित बीमारी से जुड़े चिकित्सक डिबेट करने के साथ-साथ और अपना प्रजेंटेशन देंगे।

सम्मेलन के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मनोहर लाल प्रसाद ने बताया कि मोटर डिस्फेजिया (खाना घोटने में दिक्कत), पैनक्रियाटाइटिस, लीवर ट्रांसप्लांट, पेट में पानी भर जाने पर नया इलाज क्या है, हेपेटाइटिस बी के बारे में नए इलाज आदि की जानकारी आपस में साझा की जाएगी।

कॉन्फ्रेंस में हैदराबाद से डॉ. डीएन रेड्‌डी, दिल्ली से डॉ. एसके सिरन और डॉ. विकास सिंघल, वनारस से डॉ. वीके दिक्षित, कोलकाता से डॉ. सुप्रियो घटक, बैंगलोर से डॉ. नवीन गंझू समेत 200 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक बतौर वक्ता शामिल रहेंगे।

पहले दिन इन टॉपिक्स पर अपने विचार साझा करेंगे डॉक्टर्स

-आईजीआईएमएस के डॉ. मनजिंदर प्रोग्नोस्टिक मेकर्स ऑफ एसीएलएफ।
-आईजीआईएमएस के डॉ. आशीष कुमार झा – लार्ज एनोरेक्टल वीनस मालफोर्मेशन ट्रीटेड बाय नोवेल टेक्निक्स।
-पीजीआई के डॉ सरोज कांत सिन्हा – व्हेन एंड हाउ टू यूज बायोलॉजिक्स इन अल्क्रेटिव कॉलिटिक्स इंक्लूडिंग न्यू अप्रोच।
-डॉ टीडी यादव – एल्गोरिथमिक अप्रोच टू गोलब्लाडर कार्सिनोमा, हाउ वी डू इट।
-डॉ सुजीत चौधरी – रीसेंट अपडेटेड एंड मैनेजमेंट ऑफ एनएएफएलडी/एनएएसएच।
-बीएचयू के डॉ वीके दीक्षित – नॉन वेरिसियल जीआई ब्लीड मैनेजमेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….