30 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए मूल प्रमाण पत्रों की जांच कार्य 4 जून से

RANCHI: रांची विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव सह प्रवक्ता डॉक्टर प्रीतम कुमार ने बताया कि जे पी एस सी की अनुशंसा पर कॉमर्स, अर्थशास्त्र, संथाली एवं भूगोल विषय के 30 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हेतु उनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य दिनांक 4.6.22 से 7.6.22 तक निर्धारित किया गया है( रविवार 5.6.22 को छोड़ कर)।
चयनित शिक्षक 11 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न के बीच कुलसचिव/ उपकुलसचिव कार्यालय में उपस्थित हो कर वेरिफिकेशन का कार्य करवा सकते हैं।
उसके पश्चात् एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को मेल के माध्यम से आज सूचना भेज दी गई है।