सदर अस्पताल में लेजर मशीन स्थापित, दो मरीजों का हुआ सर्जरी

RANCHI: आज सदर अस्पताल, रांची के सर्जरी विभाग में नई लेजर मशीन की स्थापना की गई।
इससे पहले भी डेमो मशीन के द्वारा सदर हॉस्पिटल रांची में लेजर विधि के द्वारा ऑपरेशन की गई है।
परंतु आज सदर अस्पताल में अपनी नई मशीन की स्थापना के बाद 2 मरीजों का इलाज किया गया।।
लेजर मशीन से निम्नलिखित प्रकार के ऑपरेशन किए जा सकते हैं 1.बवासीर
2.फिस्टुला
3.फिशर
4.वेरीकोस वेन
5.पायलो नीडल साइनस
6.खतना
आदि ऑपरेशन किए जा सकते हैं।
इसके अलावा इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक सर्जरी ,महिला एवं प्रसूति विभाग, ईएनटी विभाग, पेन मैनेजमेंट में भी किया जा सकता है।
आज जिन दो मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के द्वारा किया गया
उसमें पहली मरीज धुर्वा की रहने वाली है।
वह पिछले 5 महीने से मलद्वार के रास्ते रक्त स्राव एवं अत्यधिक दर्द से परेशान थी।
इस मरीज का इलाज लेजर विधि के द्वारा किया गया।
मरीज का ऑपरेशन बिना चीरा के हो गया और कल मरीज की छुट्टी भी कर दी जाएगी।
दूसरे मरीज जिनका लेजर विधि के द्वारा ऑपरेशन हुआ वह बिहार के औरंगाबाद से आए हुए थे।
उनको अंडकोष के नीचे पिछले 6 महीने से एक छेद के द्वारा लगातार पानी आ रहा था जिसके कारण मरीज काफी परेशान थे।
असल में यह 4 सेंटीमीटर का एक साइनस ट्रैक्ट था।
इनका भी इलाज बिना चीरा के लेजर विधि के द्वारा किया गया और आज ही मरीज को छुट्टी भी दे दी गई।
दोनों मरीज अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
ऑपरेशन में निम्नलिखित लोग शामिल थे
डॉक्टर अजीत कुमार, लेप्रोस्कोपिक एवं मिनिमली इनवेसिव सर्जन
डॉक्टर नीरज कुमार, निश्चेतक
ओटी असिस्टेंट सुशील, प्रणव ,नीरज।
इंचार्ज सिस्टर-सविता
सिस्टर- पूनम
ट्रॉली मैन- माधव
पूरा ऑपरेशन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सब्यसाची मंडल, वरीय सर्जन डॉ आर के सिंह और डॉक्टर ए के झा की निगरानी में हुआ।