नगर आयुक्त के निर्देश पर रांची के सभी छोटी और बडी नालियों की सफाई शुरू

RANCHI: राँची शहर में आगामी मॉनसून को देखते हुए नगर आयुक्त के आदेशानुसार निगम क्षेत्रातर्गत सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई की जा रही है,
इसके लिए निगम की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर कार्य निष्पादित कराया जा रहा है।
बरसात के पूर्व सभी नालियों को साफ करने के साथ-साथ एंटी लार्वा दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।
आज अपर नगर आयुक्त रजनीश कुमार की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विशेष सफाई अभियान हेतु किए जा रहे नालियों की सफाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई
एवं उक्त बैठक में निगम के कर्मियों एव सुपरवाइजरों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा यह निदेश दिया गया कि नलियों की सफाई के पश्चात् नालियों से निकाली हुई सिल्ट को उठाना और स्थल पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा उनके द्वारा यह निदेश दिया गया कि जिन नालियों के स्लैब हटा कर सफाई की जा रही है, उन नालियों पर सफाई के पश्चात् स्लैब को वापस उसके स्थान पर डालना सुनिश्चित करे।
इसके आलावा उनके द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि सभी वार्डों में फॉगिंग, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव एवं सेनिटाइज करना सुनिश्चित किया जाए
मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्रीमती शीतल कुमारी नगर प्रबंधक, जोनल, सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि नालियों में प्लास्टिक से बनी किसी भी
प्रकार की वस्तुओं को न फेंके न ही नालियों के उपर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करे।