माँ काली की निकली शोभायात्रा

RANCHI: हिन्दुओें की आस्था से परिपूर्ण मां काली जगदंबा ट्रस्ट की बड़ा पूजा महोत्सव पर रविवार को भव्यतम शोभायात्रा निकाली गयीं। शोभायात्रा पत्थर रोड एवं बिहारी क्लब होते हुए मंदिर परिसर पहुंची।जहां इसका समापन हुआ। मां काली की जयघोष के साथ-साथ अनुरंजक एवं सतरंगी पताका
का मन भावन दृश्य एवं भक्तों की लीन-तल्लीन श्रद्धा से कोना- कोना आलौकिक होता रहा। भक्तों ने प्रेम और भाईचारगी की मिशाल कायम की। शोभायात्रा में भक्तों के कदम भले ही थक गये, लेकिन माता की कारवां थमने के बजाय हर पल बढ़ता गया।