प्रयास दिवस पर जेसीआई, रांची उडान ने वूमेंस हेल्थ अवेयरनेस की दी जानकारी

RANCHI: जेसीआई रांची उड़ान ने प्रयास दिवस पर मेंस्ट्रूअल हेल्थ अवेयरनेस दिवस गरीब युवतियों एवं महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण कर उन्हें साथ ही साथ वूमेंस हेल्थ अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी.
डॉक्टर संतवाना सरन gynecologist Ramgarh
ने लोगों को इसके प्रति जागरूक होने के लिए कहा शहरों में फिर भी लोग जागरूक हैं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग तक यह जागरूकता फैलाने की बात कही अब वह समय चला गया है
जहां इसके प्रति महिलाओं को बहुत शर्म आती थी इसे लाने के लिए किसी को बोलने की जरूरत नहीं आप आराम से जाकर इसे अपने लिए ला सकती है
इस कार्यक्रम की पीसी जैसी पूजा Keshari जिन्होंने गांव में जाकर नीचे तबके की महिलाओं के बीच सेनेटरी pad का वितरण कराया और साथ ही साथ इसके उपयोग के बारे में समझाया
जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष सीए जेसी निधि सराफ ने लोगों को इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने का अनुरोध किया क्योंकि महिलाओं के बीच ऐसी बहुत सारी समस्या आती हैं जिसे वह किसी को बोल भी नहीं सकती इसलिए उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया है कृपया आप सभी सेनेटरी पैड यूज करें
इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष सीए निधि सराफ सचिव प्रिया पोद्दार जेसी पूजा Keshri आदि उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी जेसी पूजा सरावगी द्वारा दी गई