आर्किड अस्पताल में अतिरिक्त ओपीडी का सांसद ने किया उद्घाटन

RANCHI: आर्किड अस्पताल में अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग(OPD) का उदघाटन किया गया। अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग(OPD) का उदघाटन सांसद महेश पोददार के कर कमलो द्वारा किया गया।

इस समारोह में आर्किड अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस सी जैन, डायरेक्टर श्री राज कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर श्री सिद्धांत जैन, डायरेक्टर श्री अनंत जैन एवं डायरेक्टर श्री आकाश अडूकिया एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

इस सम्बन्ध में अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस को बताया की राँची वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने हेतुः ऑर्किड अस्पताल ने नये अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग(OPD) का उट्घाटन किया हैं।
अब ऑर्किड हॉस्पिटल के अतिरिक्त बाह्य रोगी विभाग(OPD) में न्यूरो सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जेनरल सर्जन एवं बच्चों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।

डॉक्टर्स की समय सूची इस प्रकार रहेगीं :
न्यूरो सर्जन,सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM – 06:00PM
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM – 06:00PM
किडनी रोग विशेषज्ञ, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM – 06:00PM
हड्डी रोग विशेषज्ञ, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM – 06:00PM
जेनरल सर्जन, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 09:00AM – 11:00AM
बच्चों के विशेषज्ञ, सोमवार से शनिवार, परामर्श समय: 10:00AM – 06:00PM
अधिक जानकारी एवं डॉक्टर्स का नंबर लगाने हेतु मरीज़ दिए गए नंबर पर संपर्क करें : 9117100100
ऑर्किड अस्पताल झारखण्ड के मरीज़ों को इलाज़ हेतु भर्ती होने की प्रक्रिया में सहायतार्थ कम दर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का लक्ष्य भी रखता है | मरीज़ आपातकालीन स्थिति में 9117100100 पर कॉल कर सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
NABH और NABL से मान्यता प्राप्त ऑर्किड अस्पताल, राँची, इमरजेंसी चिकित्सा सेवा के साथ ही राँची वासियों के लिए निकटतम एवं किफायती विकल्प है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….