वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

RANCHI: वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह न्यूज विंग में समाचार संपादक के रूप में कार्यरत थे. गैस और दर्द की शिकायत लेकर वह ऑर्किड अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी जांच की गयी. जांच में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है. उसके बाद इनका इलाज सुरू हुआ, लेकिन शाम चार बजे के करीब उनका निधन हो गया. अस्पताल परिसर में काफी संख्या में पत्रकार, उनके परिजन औऱ जाननेवाले पहुंचे थे.
नवीन शर्मा की हाल ही में फिल्मी गीतों पर एक किताब ‘फिल्मी गीतों का सफर’ प्रकाशित हुई थी. फिल्मी लेखन में उन्हें काफी रुचि थी. इसके अलावा समसामयिक विषयों पर भी वह लेखन करते थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक है.
अपने पत्रकारिता के करियर की शुरुआत उन्होंने रांची एक्सप्रेस से की थी, उसके बाद प्रभात खबर और दैनिक जागरण जैसे संस्थानों में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया. फिलहाल वह न्यूज विंग पोर्टल में समाचार संपादक के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. वह आकाशवाणी के आकस्मिक समाचार संपादक के रूप में भी पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे थे. वह अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और 1 पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी मुक्ति शाहदेव सरला बिरला पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका और जानी-मानी कवयित्री हैं.