रेलवे सुरक्षा बल, चौकी लोहरदगा ने चलाया सुरक्षा जागरुकता अभियान

रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के प्रति भी लोगों को किया जागरुक
RANCHI: रेलवे सुरक्षा बल चौकी, लोहरदगा और ट्रेन संख्या 08691/92 राँची -लोहरदगा एस्कॉर्टिंग टीम द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया।
एस्कॉर्ट पार्टी कि प्रभारी आईपीएफ एस कुमारी तथा रेलवे सुरक्षा बल चौकी, लोहरदगा के प्रभारी डी के सिंह के नेतृत्व में एस्कॉर्ट पार्टी एवं आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोहरदगा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
जिसमें सभी यात्रियों को कोविड सावधानियों जैसे मास्क पहनना, कोच के फुटबोर्ड (दरवाज़े) में यात्रा न करना, ट्रेन में यात्रा के दौरान नशाखोरी के मामले, विशेष रूप से ट्रेनों में चढने और उतरने के समय मोबाइल फोन छीनने जैसे घटनाओं से सावधान रहने, साथ ही रेलवे हेल्प लाइन संख्या 139 के बारे में भी यात्रियों को जागरूक किया गया ।
महिला कोच की महिला यात्रीयों को भी आरपीएफ की मेरी सहेली टीम के प्रति जानकारी दी गई ।