डीपीएस में ग्यारहवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा

देशभर के हज़ारों विद्यार्थी हुए शामिल
RANCHI: डीपीएस में गुरुवार को ग्यारहवीं कक्षा (तीनों संकाय 2022-23) में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने एप्टीट्यूड टेस्ट दिया। जहां आज के आधुनिक परिपेक्ष में देशभर के करीब 4000 विद्यार्थियों ने अपने शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास को विस्तार देने के लिए शामिल हुए। इसके अलावा विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ब्रैनस्टोर्मिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने कहा कि डीपीएस रांची अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जो युवाओं को एक जिम्मेदार व्यक्ति बनने में सक्षम बनाता है ताकि वह अपने माता-पिता और राष्ट्र की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें।
प्रतिस्पर्धा खुद से हैं किसी ओर से नहीं : डॉ. राम सिंह
प्राचार्य का मानना है कि प्रतिस्पर्धा किसी अन्य स्कूलों से नहीं खुद से है। नौनिहालों में पढ़ने की ललक और गुणवतायुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूदा समय की तमाम चुनौतियों और संभावनाओं को तलाश कर शिक्षा के बेहतर स्वरूप को स्थापित करने में जुटे हुए है। इसके कारण आज इस स्कूल के विद्यार्थी हर प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल हो रहे है।उनका कहना है कि विद्यार्थियों की मेधा को धरातल पर उतारने का यह प्रयास जारी है। बच्चों को वैश्विक शिक्षा की ओर रूझान बढ़ाने के साथ ही विश्व के यथार्थ एवं विश्वास की जानकारी भी प्रदान कराना है। इसके बाद पीपीटी प्रस्तुति दी गई ।