वीमेंस कालेज, रांची में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

RANCHI: वीमेंस कालेज, रांची में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
प्राचार्य डॉ. शमशुन नेहार महोदया के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया डॉ विनीता सिंह, मनोविज्ञान विभग की विभागाध्यक्ष महोदया डॉ पुष्पा सिंह ,परीक्षा नियंत्रक महोदया डॉ सुनीता कुमारी प्लेसमेंट सेल की कोर्डिनेटर डॉ विजेता सिंह एवं समाजशास्त्र विभाग शिक्षिकाएँ डॉ आशा कुमारी ,डॉ प्रियंका कुमारी ,डॉ सुनीता कुमारी एवं श्रीमती श्रध्दा रानी कश्यप के सहयोग से राँची वीमेंस कॉलेज की स्नातक सेमेस्टर VI की समाजशास्त्र एवं मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं के लिए आर्ट्स ब्लॉक के स्मार्ट रूम में 11:00 -2:00 बजे तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमे मुख्य अतिथि अखिलेश्वर मिश्रा (प्रोग्राम मैनेजर )एवं प्रणव कुमार (स्किल डेवलपमेंट स्पेशियलिस्ट )जो की झारखंड सरकार के “झारखंड राज्य आजीविका संवधर्न सोसायटी , झारखंड सरकार “ से सम्बंधित है I
उन्होंने छात्राओं के लिए ,मुख्य रूप से निम्न बिंन्दुओं पर चर्चा की –(१)कौशल विकास की आवश्यकता (२) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना तथा (3) झारखंड राज्य में DDUGKY से सम्बंधित जानकारी I उन्होंने बताया जो छात्राएं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतगर्त रोजगार प्राप्त करना चाहती है उनके लिए Mobilizer, Counsellor एवं Domain Trainer आदि पदों पर कौशल विकास द्वारा रोजगार प्राप्त करने के अवसर है इससे लिए श्री अखिलेश्वर मिश्रा ने छात्राओं को रजिस्ट्रेशन लिंक भी उपलब्ध कराया
कार्यक्रम के अन्त में डॉ आशा कुमारी ने मुख्य अतिथि ,समाजशास्त्र तथा मनोविज्ञान विभाग की सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया