अपर मुख्य सचिव ने किया राज्य एड्स नियंत्रण समिति की समीक्षा बैठक

युवाओं को एड्स के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी रेड रिबन क्लब के माध्यम से दें: अपर मुख्य सचिव
RANCHI: झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति(जेसेक्स) द्वारा किये जा रहे कार्योें की समीक्षा स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज आहूत की गयी।
समीक्षा बैठक में जेसेक्स के परियोजना निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तार पूर्वक बताते हुये अगामी दिनों में एच0आई0वी0 संक्रमण को कैसे रोका जाये इस विशेष रूप से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 13440 एच0आई0वी0 के मरीज ए0आर0टी केंद्रों के माध्यम से नियमित रूप ए0आर0टी दवाओं का सेवन कर रहे है।
एच0आई0वी0 सक्रमण की रोकथाम हेतु समिति की ओर से किये जा रहे कार्यो एवं एच0आई0वी0 के साथ जी रहे लोगों को प्रदान की रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की।
सक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के युवाओं के बीच सक्रमण के प्रति जागरूकता हेतु रेड रिबन क्लब का गठन राज्य के स्कूल एवं कॉलेजों की किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि समिति के द्वारा जन जागरूकता हेतु न्यू मीडिया एवं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुये सक्सेस स्टोरी एवं बेस्ट पेक्टिस को समय- समय पर प्रसारित एवं साक्षा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी कॉलेजों में रेड रिबन कल्ब का गठन कर एच0आई0वी0 की रोकथाम, रक्तदान कार्यक्रम के साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये।
उन्होंने कहा कि माताओं से बच्चों में एच0आई0वी0 सक्रमण की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता के साथ-साथ जांच एवं चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाये।
समीक्षा बैठक में जेसेक्स के अपर परियोजना निदेशक डॉ एस0एस0 पासवान, संयुक्त निदेशक सी0एस0टी0 डॉ बादल चंद भकत, संयुक्त निदेशक आई0ई0सी0 श्री रवि प्रकाश सिंह, उप-निदेशक आई0ई0सी0 श्री सत्य प्रकाश प्रसाद, सहायक निदेशक आई0सी0टी0सी0 मो0 मासूम अली, सहायक निदेशक बी0टी0एस0 श्रीमति जूली सोके, सहायक निदेशक बी0टी0एस गुणवक्ता डॉ सुधीर कुमार, सहायक निदेशक सिमू डॉ समी अख्तर, सहायक निदेशक जीपा कोडिनेटर श्री संतोष कुमार सिंह एवं यूनिसेफ, सीनी, टाई, पी0एच0एफ0आई0 आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।