वेतनवृद्धि पर एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री को किया सम्मानित

RANCHI : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके आवास पर मिलकर वेतन वृद्धि होने पर झांरखण्ड mpw कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और विभाग मे नियमित समायोजन की बात को भी रखा गया जिसमें 1 सप्ताह के बाद पूरे पेपर के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाया है।
आज के इस कार्यक्रम में संघ के निम्न पदाधिकारी उपस्तिथ थे। पवन कुमार प्रदेश अध्यक्ष , कार्तिक उरांव प्रदेश महासचिव , संजय कुमार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष , अमरेंद्र कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, रौशन टोप्पो राज्य सयोजक,मोहमद हासिम राँची जिला अध्यक्ष । इनः सभी बातों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने दिया ।