पंचायत चुनावः रांची जिले में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, नगड़ी में सर्वाधिक 72.15 प्रतिशत वोटिंग

RANCHI: रांची जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया। रांची जिले के पांच प्रखंडों में हुए मतदान में कांके, बेड़ो,इटकी,नगड़ी एवं लापुंग प्रखंड में मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। तेज धूप एवं गर्मी के बावजूद ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में मतदान के प्रति उत्साह दिखाया।
गांव की सरकार बनाने में युवाओं, महिलाओं एवं वृद्ध लोगों ने बूथ में लंबी कतार लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपराह्न तीन बजे तक प्रखंड में 65.23 प्रतिशत, बेड़ो में 62.59 प्रतिशत, इटकी में 66.97 प्रतिशत, नगड़ी में 72.15 प्रतिशत एवं लापुंग में 60.15 प्रतिशत मतदान हुए। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी एवं राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के तहत मतदान संपन्न कराया।