डीपीएस,रांची के प्राचार्य को मिला बेस्ट इंटरनेशनल प्रिसिपल अवार्ड

RANCHI: डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ. राम सिंह को प्रतिष्ठित साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा “बेस्ट इंटरनेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2021 – 2022” से सम्मानित किया गया है। वह उन 20 प्राचार्यो में से है जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अर्जित किया और इस अवार्ड को प्राप्त करने वाले पूर्वी क्षेत्र (ईस्टर्न रीजन) के एकमात्र प्रधानाध्यापक है।