समर्पण शाखा की महिलाओं ने अनोखे ढंग से पक्षियों के दाना पानी का किया इंतजाम

RANCHI: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की महिलाओं ने अनोखे ढंग से पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम किया इसमें घी तेल आदि में आने वाली टीना को काट कर ऐसा रूप दिया गया जिससे उसमें ज्यादा पानी भरा जा सके और दाना भी रखा जा सके |
संस्था की अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा ऐसा करने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि हम पात्र में ज्यादा पानी भर सकें ताकि वह पानी अधिक देर तक पक्षियों के काम आए हम सिकोरे में जो पानी भर कर रखते हैं वह थोड़ी ही देर में धूप में सूख कर या पक्षियों के ठोकर से गिर जाने पर जल्दी ही समाप्त हो जाता है और इस तरह की पात्र में पानी अधिक देर तक रहेगा |
इतनी गर्मी में पक्षियों को पानी और दाना ढूंढने में काफी कठिनाई होती है इसलिए हम यदि थोड़ा समय निकालकर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें तो उन्हें काफी राहत मिलेगी यह व्यवस्था हम अपने आंगन में अथवा घर की छतों आदि पर कर सकते हैं यह खर्चीला भी नहीं है पर थोड़े से प्रयास से हम नन्हे पक्षियों का जीवन बचा सकते हैं हमारी संस्था ऐसे प्रयास निरंतर करती रहेगी |
इस कार्यक्रम की व्यवस्था संयोजिका रीना अग्रवाल ने अपने घर में करा कर इसकी शुरुआत की | जिसमें अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव श्वेता भाला सहित सीमा अग्रवाल, सपना सिंघानिया, चंदा अग्रवाल, कविता जालान पूजा अग्रवाल, कविता सोमानी शामिल हुई |
इस कार्यक्रम की जानकारी अनीता सोमानी ने दी।