डाल्टेनगंज में आर्किड सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक का पलामू एसपी ने किया उद्घाटन

DaLTONGANJ: डाल्नटेगंज में ऑर्किड सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक का उदघाटन पलामू के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस समारोह में आर्किड अस्पताल के हड्डी रोग विषेयज्ञ डॉ मिथिलेश रंजन, जेनरल मैनेजर संतोष सिंह, मार्केटिंग हेड श्री आकाश वर्मा, असिस्टेंट मैनेजर शालीन कुमार, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव शक्ति सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। इस सम्बन्ध में अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस को बताया की अब पलामू वासियों को सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए बड़े शहर नहीं जाना होगा।
अब अपने शहर में ही ऑर्किड हॉस्पिटल, राँची के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ह्रदय रोग, किडनी रोग, हड्डी रोग, पेट, आंत, लिवर रोग एवं बच्चों से जुडी समस्याओं के लिए संजीवनी मेडिकल हॉल, छौमुहान चौक, सिटी स्टाइल के सामने उपलब्ध रहेंगे। निम्नलिखित सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम संजीवनी मेडिकल हॉल में उपलब्ध रहेंगे:
ह्रदय रोग विशेषज्ञ,डॉ एम डी फ़रहान शिकोह(MBBS, MD, DM (Cardiology)),
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार बर्णवाल(MBBS, MD, DNB (Nephrology)),
पेट, आंत और लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ जयंत कुमार घोष (MBBS, MD, DM (Gastroenterology)),
हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ मिथिलेश रंजन(MBBS, MS(Ortho)) और
बच्चों के डॉक्टर डॉ रणजीत कुमार(MD (Pediatrics))
डॉक्टर्स की समय सूची इस प्रकार रहेगीं :
ह्रदय रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के चौथे शनिवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
किडनी रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
पेट, आंत और लिवर रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के पहले शनिवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
बच्चों के डॉक्टर, प्रत्येक माह के हर सोमवार, परामर्श समय: 01:00 PM – 03:00 PM
डॉक्टर्स का नंबर लगाने हेतु मरीज़ दिए गए नंबर पर संपर्क करें: 7360057236/ 9386393435/ 9304284818
ऑर्किड हॉस्पिटल, राँची की तरफ से उठाये गए यह कदम से पलामू वासियों को बहुत लाभ होगा और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर के शहर नहीं जाना पड़ेगा।
ऑर्किड अस्पताल झारखण्ड के मरीज़ों को इलाज़ हेतु भर्ती होने की प्रक्रिया में सहायतार्थ कम दर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का लक्ष्य भी रखता है | मरीज़ आपातकालीन स्थिति में 9117100100 पर कॉल कर सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
NABH और NABL से मान्यता प्राप्त ऑर्किड अस्पताल, राँची, इमरजेंसी चिकित्सा सेवा के साथ ही झारखण्ड वासियों के लिए निकटतम एवं किफायती विकल्प है |