लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित

RANCHI: रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में रांची ,सदर अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार को कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। डॉ अजीत ने कोरोना काल में अपने निःस्वार्थ सेवा भाव से कई कोरोना ग्रसित मरीजों की जान बचायी। डॉ अजीत कोरोना काल में मरीजों की सेवा के दौरान खुद भी कोरोना पॉजिटिव हुए और कोरोना से जंग जीत कर पुनः कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे रहे। उनके इसी समर्पण सेवा भाव के कारण कई सामाजिक संगठन सहित जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार उन्हें सम्मानित कर चुकी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ,विशिष्ट अतिथि राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह , बॉलीवुड कलाकार जीशान अयूब और रांची विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया उपस्थित थी।