पलामू वासियों के लिए खुशखबरीः ऑर्किड अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ओ पी डी का उदघाटन 18 मई को

डालटनगंज में खुलेगा ऑर्किड सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक
RANCHI: आर्किड अस्पताल का सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी क्लिनिक 18 मई को डाल्टेनगंज में खुलेगा। पलामू वासियों को सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए बड़े शहर नहीं जाना होगा। अब अपने शहर में ही ऑर्किड हॉस्पिटल, राँची के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ह्रदय रोग, किडनी रोग, हड्डी रोग, पेट, आंत, लिवर रोग एवं बच्चों से जुडी समस्याओं के लिए संजीवनी मेडिकल हॉल, छौमुहान चौक, सिटी स्टाइल के सामने उपलब्ध रहेंगे। निम्नलिखित सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम संजीवनी मेडिकल हॉल में उपलब्ध रहेंगे।
ह्रदय रोग विशेषज्ञ,डॉ एम डी फ़रहान शिकोह(MBBS, MD, DM (Cardiology)),
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार बर्णवाल(MBBS, MD, DNB (Nephrology)),
पेट, आंत और लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ जयंत कुमार घोष (MBBS, MD, DM (Gastroenterology)),
हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ मिथिलेश रंजन(MBBS, MS(Ortho)) और
बच्चों के डॉक्टर डॉ रणजीत कुमार(MD (Pediatrics))
डॉक्टर्स की समय सूची इस प्रकार रहेगीं ः
ह्रदय रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के चौथे शनिवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
किडनी रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
पेट, आंत और लिवर रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रत्येक माह के पहले शनिवार, परामर्श समय: 11:00 AM – 02:00 PM
बच्चों के डॉक्टर, प्रत्येक माह के हर सोमवार, परामर्श समय: 01:00 PM – 03:00 PM
डॉक्टर्स का नंबर लगाने हेतु मरीज़ दिए गए नंबर पर संपर्क करें: 7360057236/ 9386393435/ 9304284818
ऑर्किड हॉस्पिटल, राँची की तरफ से उठाये गए यह कदम से पलामू वासियों को बहुत लाभ होगा और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर के शहर में नहीं जाना पड़ेगा।