पंचायत चुनाव : मतदान की आखिरी इच्छा पूरी कर स्वर्ग सिधार गए 105 वर्षीय वरण साहू

वरण साहू

CHAUPARAN (HAZARIBAG) : हजारीबाग जिले की पंचायत बेलाही के ग्राम परतापुर के 105 वर्षीय वरण साहू जिंदगी को अलविदा कहने से पहले अपना लोकतांत्रिक दायित्व निभा गए। पंचायत चुनाव के लिए मतदान करने की अपनी आखिरी इच्छा उन्होंने पूरी कर ली. घर लौट कर आधे घंटे बाद वे स्वर्ग सिधार गए.

लंबे समय से बीमार चल रहे वरण साहू ने जीवन के आख़िरी पलों में भी एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया। मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद वे घर लौटे और तब कहीं अंतिम सांस ली। उन्होंने घरवालों से पहले ही कह दिया था कि उनकी आखिरी इच्छा वोट देने की है।

पेश कर गए मिसाल

बेलाही पंचायत की बूथ संख्या 256 पर वोट देकर वापस घर लौटने के बाद 105 साल के बुजुर्ग वरुण साहू ने दोपहर 3:20 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।  मौत से पहले उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस उम्र में भी मैं लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आया।

यहाँ इस खबर से सभी यही मान रहे हैं कि जिंदगी के अंतिम पलों में वरुण साहू ने मतदान कर लोगों के बीच मिसाल काम कर दी। वरुण अपने पीछे दो बेटों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके दोनों बेटों का मुंबई में सब्जी का कारोबार है। वरण साहू ने अपने घर में कहा था कि मेरी अंतिम इच्छा है कि मैं वोट देने जाऊंगा। इसके बाद उनकी जिद के आगे घरवाले झुक गए और कार पर ले जाकर वोटिंग कराई गई।

लंबे समय से बीमार थे वरुण

वे लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा को पूरा करने के बाद ही दम तोड़ा। शनिवार की सुबह से ही वरुण वोट देने की जिद पर अड़े हुए थे। इस दौरान दोनों बेटे भी उनके पास थे। आखिर में उनकी जिद को देखते हुए वरण को दोपहर 2:45 बजे मतदान केंद्र पर ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने कार में बैठकर ही वोट डाला। फिर वे घर लौटे और आधे घंटे के दौरान ही उन्होंने प्राण त्याग दिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *