अपनी अपनी जिम्मेदारी लें निर्वाची पदाधिकारीः डीडीसी

दूसरे,तीसरे एवं चौथे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
RANCHI: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में प्रथम चरण के मतदान के पश्चात रांची जिला प्रशासन द्वारा शेष तीन चरणों की तैयारी भी जारी है। आज उप विकास आयुक्त रांची विशाल सागर ने दूसरे, तीसरे एवं चौथे चरण के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आगामी मतदान के लिए आवश्यक तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा प्रपत्र-9 और परिशिष्ट 11 ससमय सामग्री कोषांग में भिजवाने का निर्देश दिया गया।
विशाल सागर ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के अनुभव का लाभ दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के मतदान में लें। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह के समस्या ना हो इसके लिए सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी लें।
रांची जिले में प्रथम चरण पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
14 मई को अपराह्न तीन बजे तक सर्वाधिक मतदान बुंडू में 72.63 प्रतिशत रहा। वहीं दूसरे नंबर पर सोनाहातू में 70.98 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर राहे में 68.54 प्रतिशत एवं चौथे नंबर पर तमाड़ 69.68 प्रतिशत रहा।