इस भीषण गर्मी में रांची के लोगों को नहीं मिल रहा है पीने का पानीः संजय पोद्दार

RANCHI: अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने रांची में पानी की घोर किल्लत पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रांची सहित कई क्षेत्रों में लोगों को इस भीष्म गर्मी में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है रांची के कई क्षेत्रों में बोरिंग हैंडपंप फ़ेल हो चुके हैं।
यहां के लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं रांची के कई इलाके ड्राई जोन में तब्दील हो चुके हैं जिसके कारण पानी की घोर किल्लत हो गई है लोग रात रात भर जाग कर पानी का इंतजार कर रहे हैं सरकार सप्लाई पानी भी रोज नहीं दे पा रही है कई इलाके में तो दो तीन दिनों में पानी एक या 2 घंटे के लिए आती है उसका भी समय का निर्धारण नहीं है जिसको मिला वो नसीब वाला
नगर निगम के द्वारा किया गया बोरिंग कई जगह तो बहुत पहले किया गया है या तो वह खराब है या उससे कम पानी निकल रहा है।
नतीजा लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है या फिर पानी के लिए रतजगा करना पड़ रहा है।
सम्मेलन सरकार से मांग करती है कि सप्लाई पानी की प्रतिदिन आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही हर क्षेत्र के लिए एक समय निर्धारित किया जाए वही नगर निगम खराब पड़े चापानल की अविलंब मरम्मत करें साथ ही साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए पानी संरक्षण पर भी सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है