झारखंड में राज्यसभा चुनाव 10 जून को, चुनाव आयोग ने की घोषणा

RANcHI: झारखंड एवं बिहार में 10 जून को राज्यसभा चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है। झारखंड की दो सीटों के लिए तथा बिहार में पांच सीटों के लिए 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होगा। झारखंड में इस साल राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 31 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पायेंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच इसके बाद तीन जून तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे।
इसके बाद 10 जून को मतदान की तारीख तय की गयी है। 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद शाम पांच बजे से मतों की गिनती शुरु होगी। राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रकिया 13 जून तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। चुनाव आयोग के अनुसार अगले कुछ माह में 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटें खाली होने वाली है। इन राज्यों में भी राज्यसभा चुनाव होगें।