मंडल रेल प्रबन्धक ने रेल कर्मियों को किया पुरस्कृत

RANCHI: मंडल रेल प्रबन्धक प्रदीप गुप्ता द्वारा रांची रेल मंडल, यांत्रिक विभाग के 04 रेल कर्मियों को उनके साहसिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया |
7 अप्रैल को हटिया रेलवे स्टेशन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM काउंटर मे आग लग गयी थी | तथा बहुत ही कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
मौके पर उपस्थित अन्य रेल कर्मियों के साथ यांत्रिक विभाग के राजीव रंजन, उमेश प्रसाद, संदीप रुण्ड़ा एवं देव नारायण दिवाकर ने अपनी सूझ बूझ एवं साहसिक प्रयास द्वारा अग्निशामक दल के आने पहले आग को ना सिर्फ और फैलने से रोका बल्कि उसकी विकरालता को भी कम किया, एवं आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तथा संभावित बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया |
यांत्रिक विभाग के इन 04 रेल कर्मियों के साहसिक प्रयास की मंडल रेल प्रबन्धक ने सराहना की तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बलराम प्रसाद साहू तथा कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव रसिक उपस्थित थे |
2 Attachments