आईएएस पूजा सिंघल निलंबित,इडी की रिमांड में पूछताछ शुरु

RANCHI: झारखंड की चर्चित महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के इडी द्वारा गिरफ्तारी की लिखित सूचना के बाद कार्मिक विभग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्मिक विभाग के अवर सचिव बिनोद कुमार ने पूजा सिंघल के निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वाहन भत्ता मिलता रहेगा। साथ ही निलंबन अवधि(हिरासत से मुक्त होने के पश्चात) श्रीमती सिंघल का मुख्यालय कार्मिक, प्रशासनिक सुधारतथा राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची निर्धारित किया गया है। 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल हेमंत सोरेन सरकार में खान एवं उद्योग सचिव के पद कार्यरत थी साथ ही जेएसएमडीसी की MD के पद पर भी कार्यरत थी। इडी द्वारा पांच दिनों के रिमांड मिलने पर आज पहले दिन पूजा सिंघल से इडी कार्यालय में पूछाताछ शुरु की।
पूजा के ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव,दवा दी गयी
पूछताछ ते दौरान पूजा सिंघल की तबियत में उतार चढ़ाव को देखते हुए मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच में पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर 182/104 हो गया था पूजा सिंघल पसीने से तर बतर हो रही थी सिर में चक्कर की शिकायत की। बाद में ब्लड प्रेशर में सुधार हुआ। मेडिकल टीम की जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा तीन दवाएं पूजा सिंघल को दी है। इडी ने तीनों दवाएं खरीदकर पूजा सिंघल को दी है। नींद की दवा, ब्लड प्रेशर की दवा और थायराइड की दवा शामिल है।
पूछताछ में इडी को मिले अहम सुराग के आधार पर सरावगी बिल्डर्स के रांची स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। मनी लौंड्रिंग मामले में पूजा सिंघल की संलिप्तता पायी गयी है। करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने वाली महिला अधिकारी पूजा सिंघल शुरु से ही विवादों से घिरी रही हैं। जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री से अच्छे एवं मधुर संबंध के कारण पूजा सिंघल अपने आप को काफी शक्तिशाली समझ रही थी। और नियम कानून को ताक पर रख कर काम कर रही थी। इसी कारण से पूजा सिंघल को अपने पहले पति राहुल पुरवार से नहीं बनती थी। राहुल पुरवार पूजा सिंघल के गलत काम का विरोध करते थे।