दूसरे दिन भी आईएएस पूजा सिंघल ईडी दफ्तर पहुंची,कोलकाता में करीबी कारोबारी के घर छापा

RANCHI: झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल अकेले बुघवार को भी दूसरे दिन पूछताछ के लिए हिनू स्थित ईडी दफ्तर पहुंची। प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम आज दूसरे दिन भी पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ जारी है। मंगलवार को पूजा सिंघल से नौ घंटे पूछताछ की। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले पर पूजा सिंघल से कई अहम जानकारी ली है। वहीं पूजा सिंघल के करीबी कारोबारी कोलकाता के अभिजीत सेन के घर एवं अन्य ठिकाने पर आज ईडी की छापेमारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पूजा सिंघल के लगभग 20 ठिकानों पर एक साथ ईडी की छापेमारी में 19 करोड़ रुपये नकद एवं लगभग 150 करोड़ के चल एवं अचल संपत्ति की जानकारी मिली है।