डी.ए.वी. हेहल ,राँची में मातृ-दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

RANCHI: डीएवी हेहल, राँची के सभागार में माताओं को सम्मान देने के लिए नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगोली एवं विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मातृ-दिवस मनाया।
इस अवसर को ख़ास बनाने के लिए माताओं ने भी अपने-अपने बच्चों के साथ स्नेहिल नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड ज़ोन-‘बी’, एम के सिन्हा ने कहा कि यह दिन मां के बारे में सोचने, उन्हें सम्मान देने और उनके लिए कुछ करने का है। बच्चे विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिकाओं में अपने माता-पिता के रूप को देखते हैं।अतः हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें पुत्रवत स्नेह व ज्ञान प्रदान करें।यदि बच्चों को खेल-खेल और मनोरंजन के साथ शिक्षा दी जाए तो वे शीघ्र ही उसे आत्मसात करते हैं
उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत माँ और बेटे के वात्सल्य प्रेम एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
डीएवी हेहल,एन डी जी शाखा की प्रभारी श्रीमती अनुराधा सिंह ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार अपने नौनिहालों को समय दें और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें, जिससे वे तनावमुक्त होकर पढ़ाई करें और अपने आपको बेहतर बना सकें।