आईएएस पूजा सिंघल के रांची सहित देश के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी

सुबह सुबह रांची स्थित सरकारी आवास सहित अन्य आवासीय भवनों एवं पल्स अस्पताल में एक साथ छापा
RANCHI: झारखंड के खान सचिव एवं मुख्यमंत्री की खासमखास आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची सहित देश भर के लगभग 20 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी आज सुबह से ही जारी है। यह छापेमारी आय़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की जा रही है। आईएएस पूजा सिंघल के रांची स्थित सरकारी आवास सहित खूंटी, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम,, बिहार के मुजफ्फरपुर और कोलकाता में एक साथ ईडी की छापेमारी जारी है। रांची के पंचवटी रेसीडेंसी बी ब्लॉक 904 में ईडी का छापेमारी की गयी है। यह कांके स्थित चांदनी चौक रोड में स्थित है। वहीं हरिओम चावर के नयी बिल्डिंग में ईडी की छापेमारी की खबर है। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के घर एवं कामर्शियल ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) का छापा पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग सात बजे से एक साथ रांची सहित देश के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। और अभी भी छापेमारी जारी है। सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में पूजा सिंघल के आय से अधिक संपत्ति का मामला से पर्दा उठेगा। इस छापेमारी में गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने टविट कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाक की बात आईएएस पूजा सिंघल जी , जिन्होंने मुख्यमंत्री, भाई, गुर्गों एवं दलालों को कौड़ी के भाव में खान आवंटित किया, आखिर उनके यहां ED का छापा 20 जगहों पर चल रहा है। यह छापा रांची, दिल्ली, राजस्थान, मुबंई में जारी है।