जेसीआई रांची उड़ान ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

RANCHI: जेसीआई रांची उड़ान द्वारा 5 मई को मातृ दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जेसीआई(jci) उड़ान की मेंबर्स अपनी मां के साथ और बच्चों के साथ उपस्थित हुई
अध्यक्ष निधि सर्राफ एवं सचिव प्रिया पोद्दार ने संयुक्त रूप से कहा हालातों के आगे जब साथ ना जुबान होती है पहचान लेती ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है एवं मातृ दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी
इस कार्यक्रम की पीसी जेसी रेखा नर्सरिया एवं जेसी शिल्पा केजरीवाल रही कार्यक्रम में उन्होंने बहुत ही मनभावक गेम्स तैयार किया था काफी सुंदर सजावट के साथ साथ खाने की व्यवस्था भी लाजवाब थी उन्होंने कहा बेहद मीठा कोमल होता है मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है…
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सीए निधि सर्राफ सचिव प्रिया पोद्दार आईपीपी विनीता चितलांगिया जेसी तनु पोद्दार जैसी कृति बुधिया जैसी मनीषा गाड़ोदिया जेसी पूजा केसरी पीसी जेसी रेखा नर्सरिया जेसी शिल्पा केजरीवाल आदि उपस्थित रही यह जानकारी मीडिया प्रभारी जीसी पूजा सरावगी ने दी