स्वास्थ्य चिंतन शिविर में हिस्सा लेने बन्ना गुप्ता गुजरात रवाना

झारखंड को कोरोना बूस्टर फ्री मिले इसकी मांग करूंगा : स्वास्थ्य मंत्री

RANCHI: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुजरात में तीन दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में हिस्सा लेने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुजरात रवाना हो गए, इससे पहले उन्होंने झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय जी का स्वागत एयरपोर्ट में किया और उनकी अनुमति के बाद गुजरात रवाना हो गए। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य चिंतन शिविर में पुरे देश के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम में देश में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे मजबूत हो इस पर गंभीर चिंतन मनन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे इस अवसर पर केंद्र सरकार से राज्य में जमशेदपुर, रांची और धनबाद के लिए तीन नए एम्स की मांग करेंगे।

झारखंड को कोरोना बूस्टर फ्री मिले इसकी मांग करूंगा

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हमारा राज्य एक आदिवासी राज्य है यहां भी कोरोना बूस्टर डोज का पैसा लग रहा है जिससे लोगों में निराशा है और कम संख्या में लोग टीका ले रहे है मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुखक मांडविया जी से झारखंड को कोरोना बूस्टर फ्री मिले इसकी मांग करूंगा।

इसके अलावे राज्य और केंद्रीय हिस्सेदारी को भी 60:40 की जगह 90:10 की मांग करूंगा ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *