रिम्स में विश्व का पहला CAPD insertion सफल

रिम्स

रिम्स में वंदना नाम की 32 वर्षीय युवती का यूरोलॉजी विभाग में डॉ.अरशद जमाल ने CAPD INSERTION सफलतापूर्वक किया.

यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अरशद जमाल ने युवती की बचायी जान

RANCHI : रिम्स में विश्व का पहला CAPD INSERTION सफलतापूर्वक किया गया। वंदना नाम की 32 वर्षीय युवती का कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती है। उसके हृदय में एक छेद है जिसे ASD कहा जाता है। साथ ही साथ उसकी दोनों किडनी फेल है।

उसे नेफ्रोलॉजी विभाग से डायलिसिस के बारे में परामर्श दिया गया था। परंतु वह डायलिसिस पूरा नहीं कर पाती थी और डायलिसिस के दौरान उसका बीपी कम हो जाता था। अतः नेफ्रोलॉजी विभाग ने उसे CAPD के लिए परामर्श दिया।

यूरोलॉजी विभाग में आने के बाद डॉ. अरशद जमाल ने उसे देखा और CAPD INSERTION करने का निश्चय किया। परंतु उसके हृदय में छेद होने के कारण किसी भी तरह का जनरल एनेस्थेसिया संभव नहीं हो पाया। तदोपरांत उसका CAPD INSERTION लोकल एनेस्थेसिया में सिस्टोस्कॉपी CYSTOSCOPIC गाइडेंस में किया गया। यह विधि विश्व में कहीं भी रिपोर्टेड नहीं है और यह एक गहन अध्ययन का विषय बन गया है। मरीज अब स्थिर है और अब उसका CAPD शुरू होने की स्थिति में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….