मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने मजदूर दिवस पर लगाया मुफ्त डेंटल कैंप

RANCHI: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर नामकुम स्थित श्री अंबाजी फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में डॉक्टर अमित कुमार के द्वारा मुफ्त डेंटल कैंप लगाया गया एवं निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था की गई | निः शुल्क दवाइयों की व्यवस्था हमारी स्वास्थ्य प्रभारी राधा ड्रोलिया की तरफ से की गई |इस कैंप में मजदूरों के साथ अन्य व्यक्तियों का भी मुफ्त दंत जांच किया गया |
संस्था की अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा मजदूरों का हमारे समाज में महत्वपूर्ण योगदान है परंतु मजदूर गणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कम होती है और वे अपने दांतो से संबंधित परेशानियों को अक्सर अनदेखा कर देते हैं मजदूरों को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए हमने मजदूर दिवस के दिन यह कैंप लगाया है | हमारी संस्था समय-समय पर स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के मुफ्त जांच शिविर लगाती रहती है जिसका लाभ मजदूर भाई एवं अन्य व्यक्ति उठाते रहते हैं |
इस शिविर की व्यवस्था हमारी स्वास्थ्य प्रभारी राधा ड्रोलिया ने कराई जिसमें अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव श्वेता भाला पूर्व अध्यक्ष मीनू अग्रवाल मीडिया प्रभारी अनीता सोमानी आदि शामिल हुई |
इस कार्यक्रम की जानकारी अनीता सोमानी ने दी |