मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने सेवा सदन में लगाया रक्तदान शिविर

RANCHI: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा शनिवार को सेवा सदन में रक्त दान शिविर लगाया गया
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा मानवता के लिए काम करें रक्तदान करें
जिन्होंने भी रक्तदान किया है उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया है ताकि उन्हें कभी भी रक्त की जरूरत पड़े तो वह उस सर्टिफिकेट के द्वारा ब्लड बैंक से ब्लड्स ले सकते हैं

इस कार्यक्रम की संयोजिका सपना सिंघानिया एवं शशि बंका थी जिन्होंने कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया लोगों से निवेदन करके उन्हें रक्तदान का महत्व समझाया
सेवा सदन रक्तदान शिविर की इंचार्ज शिखा मैम को संस्था ने बुके देकर सम्मानित किया एवं शिखा मैम ने भी शाखा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहां आप लोग इसी तरह का नेक कार्य करवाते रहें हमारा साथ आप लोग को हमेशा मिलेगा शाखा की सभी बहनों ने शिखा जी को धन्यवाद दिया

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव श्वेता भाला निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल कार्यक्रम की संयोजिका सपना सिंघानिया एवं शशी बंका दीपिका मोती का एवं पूजा अग्रवाल उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….