झारखंड में बिजली संकट को देखते हुए उर्जा सचिव से अविलंब कदम उठाने का आग्रह

RANCHI : राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने रांची में बिजली संकट को गंभीर बताते हुए राज्य के ऊर्जा सचिव से अविलंब कदम उठाने का आग्रह किया है। श्री मारू ने कहा कि राज्य में बिजली संकट के कारण उद्योग धंधे विषेशकर लघु एवं मध्य औद्योगिक इकाइयां चौपट हो गयी है।
उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया था तब भीषण बिजली संकट उत्पन्न हो गयी थी। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बिजली वितरण के लिए शेडयूल बनाने का निदेश दिया गया था । हाईकोर्ट ने कहा था कि किस समय बिजली इसके लिए चार्ट बनवाकर समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का आदेश दिया था था लेकिन आज बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट हो गयी है।
श्री मारु ने कहा कि हालाँकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिजली की स्थिति सुधारने के लिए खुद सामने आये थे परन्तु समस्या बदस्तूर है।
श्री मारु ने कहा कि पडोसी राज्य छत्तिश्गढ़ एवं ओडिसा में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है।