टीबी उन्मूलन के लिए बनाएं विशेष रणनीति : अपर मुख्य सचिव

RANCHI : राष्ट्रीय यक्ष्मा (tb) उन्मूलन कार्यक्रम, झारखण्ड के अन्तर्गत स्टेट टीबी टास्क फोर्स एवं टीबी फोरम की बैठक अपर मुख्य सचिव, स्व.चि.शि. एवं प.क. विभाग, झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में नेपाल हाउस, डोरण्डा के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य राज्य में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम अंतर्गत दिये जाने वाले सुविधाओं जिनमें मुफ्त जाँच उपचार एवं निक्षय पोषण योजना की सुविधा इत्यादि के अलावा अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी टीबी रोगियों को जोड़ना तथा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में सहयोग प्राप्त करना है।
बैठक सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की राज्य में टीबी से ग्रसित सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भौगोलिक मानचित्रण कर टीबी उन्मूलन हेतु विशेष रणनीति बनाया जाय, जिसमें कि विभिन्न विभागो एवं टीबी के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संस्था की भागीदारी सुनिश्चित हो।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अभियान निदेशक के अतिरिक्त कल्याण विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं स्किल डेवलपमेंट खान एवं भूत्तव विभाग, खाद्य एवं जन वितरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जे.एस.एल.पी.एस. सी.सी.एल. के प्रतिनिधियों के साथ ही एन.जी.ओ. द युनियन के साउथ ईस्ट एशिया के रिजनल डाइरेक्टर के साथ ही टी.बी. के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।