रांची जिला पंचायत निर्वाचन 2022 : तीसरे दिन 259 नामांकन

तीसरे चरण के लिए तीसरे दिन रांची के विभिन्न प्रखंडों में 259 नामांकन दाखिल
RANCHI : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु रांची जिला अंतर्गत तृतीय चरण के लिए विभिन्न प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण के लिए ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, और सिल्ली प्रखंड में विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थी पर्चा दाखिल कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 02 मई 2022 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।
ओरमांझी में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 69, मुखिया के लिए 30 पंचायत समिति सदस्य के लिए 11, अनगड़ा में मुखिया के लिए 29, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 59, पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामकुम में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 80 जबकि मुखिया के लिए 30 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 17, सिल्ली में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 60, मुखिया के लिए 29 पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
ज़िला परिषद सदस्य हेतु ओरमांझी में 05, अनगड़ा में 01, नामकुम में 04 और सिल्ली में 07 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा।
तीसरे चरण के लिये नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 02 मई 2022 है। नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 04-05 मई को की जाएगी। अभ्यर्थी 06 एवं 07 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।