डी.ए.वी. हेहल ने अपनी पूर्व छात्रा स्नेहा हर्ष एवं माता-पिता को किया सम्मानित

RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल ,हेहल,राँची कॉमर्स संकाय कक्षा बारहवीं (2014)की पूर्व छात्रा स्नेहा हर्ष एवं उनके माता-पिता को विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी,डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड जोन-‘बी’ एम के सिन्हा ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि स्नेहा हर्ष को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से 21 लाख का बाराकेट्ट फेलोशिप अवॉर्ड मिला है। वे वहाँ से सत्र 2022-23 में ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में एक साल ‘लर्निंग डिजाइन,इनोवेशन एन्ड टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन में मास्टर कोर्स करेंगी।
श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। स्नेहा पहली झारखंड की छात्रा है,जिन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त कर झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है। स्नेहा हर्ष ने विद्यालय के सभागार में विद्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं इस उपलब्धि का श्रेय आपने माता-पिता एवं शिक्षकों को देती हूँ।आज मैं जो भी हूँ वह सब माता-पिता और शिक्षकों का आशीर्वाद से है। इस अवसर पर जे पी सूर ,निदेशक(पी एस-1) डीएवी पब्लिक स्कूल्स, दिल्ली ने भी उन्हें फ़ोन के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर टी सी आई-एफ़ ,दिल्ली से आई हुई श्रीमती नमिता मेहरा(एच आर) एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।