बिजली संकट दूर करने के लिए पहल करे केन्द्र सरकार : डॉ. छोटू

RANCHI : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ.राजेश गुप्ता छोटू, लाल किशोरनाथ शाहदेव और आलोक कुमार दूबे ने कहा कि देशभर में उत्पन्न बिजली संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज रांची पहुंचे और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि विभिन्न पावर प्लांटों के बंद होने तथा मांग बढ़ जाने के कारण बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा दावा किया जाता है कि देश में कोई बिजली संकट नहीं है और झारखंड सरकार पैसा देकर बिजली खरीद कर जनता को आपूर्ति करे, लेकिन यह हकीकत भी सामने आयी है कि झारखंड सरकार द्वारा प्रति यूनिट 12 रुपये तक की राशि दिये जाने के बावजूद सेंट्रल पुल से राज्य को बिजली नहीं मिल पा रहा है।
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि गर्मी अचानक नहीं आता है, यूपीए शासनकाल में भी जब बिजली की मांग बढ़ने की संभावना रहती थी, तो काफी पहले से उसकी तैयारी की जाती थी और कभी भी देश में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं होती थी। लेकिन भाजपा शासनकाल में देश में जानबूझ कर कोयले की कृत्रिम कमी उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है, ताकि इसका फायदा अपने पूंजीपति मित्रों को पहुंचाया जा सके।
डॉ. छोटू ने कहा कि देशभर में बिजली संकट को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत युद्धस्तर पर प्रयास करने चाहिए, क्योंकि कई राज्यों में तो पीक ऑवर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का भी आदेश जारी किया जा चुका हैं, लेकिन झारखंड सरकार अपने नागरिक और बिजली उपभोक्ताओं को अधिक खर्च कर रियायती दर पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रही हैं।