निर्बाध बिजली आपूर्ति, जीरो पावर कट को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल एमडी से मिला

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक के.के. वर्मा से चर्चा करते हुए.
Ranchi : निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं जीरो पावर कट को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ. राजेश गुप्ता छोटू के नेतृत्व में बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक के.के. वर्मा से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भीषण गर्मी के वजह से एक तरफ लोग त्राहिमाम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है,राज्य में कहीं भी जीरो पावर कट की स्थिति नहीं बन पाई है। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में 12 घंटे ही बिजली लोगों को नसीब हो पा रही है जिसके वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है तो वहीं सरकार की बदनामी भी हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने पूरे राज्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है एवं पूरे राज्य को जीरो पावर कट करने का अनुरोध किया है।
बिजली वितरण निगम लिमिटेड के MD वर्मा ने कहा कि 2 दिन बिजली नहीं मिलने के कारण थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन अब स्थितियां ठीक हुई है. 18 से 20 घंटे हम लगातार लोगों को बिजली दे रहे हैं, झारखंड के उपभोक्ताओं को सरकार पूरी तरह से बिजली उपलब्ध करा रही है जबकि दूसरे प्रदेशों में स्थितियां काफी खराब है। उन्होंने कहा शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित विद्युत आपूर्ति कराएंगे, औद्योगिक उपभोक्ताओं से हमने आग्रह किया है कि सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक औद्योगिक इकाई में विद्युत का उपयोग कर ले शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक वह औद्योगिक इकाई को बंद रखें,वही सामान्य उपभोक्ताओं से भी अनुरोध है कि शाम 6:00 से रात 10:00 बजे तक अगर एसी,गीजर का इस्तेमाल न करें तो हमें 300 मेगावाट बिजली की बचत होगी जिसका लाभ लोगों को मिलेगा।
MD वर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बेतहाशा मांग बढ़ी है हम हर गांव में बिजली पहुंचाने में सफल रहे हैं, इतना ही नहीं जनवरी से अप्रैल के बीच चार गुणा एसी की खरीदारी हुई है। झारखंड में अन्य दूसरे प्रदेशों की अपेक्षाकृत स्थिति काफी अच्छी है। कांग्रेस नेताओं ने एमडी केके बर्मा से कहा कि यह बात सही है कि गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है इसलिए विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति का प्रयास जारी रखे एवं स्थितियों पर नजर बनाए रखे, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेत्री विनीता नायक, कुमुद रंजन, अभिषेक साहू, संजीत यादव, गौतम कुमार, कौशल यादव शामिल थे।