मध्यस्थों ने DLSA सचिव का किया स्वागत

Ranchi : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), रांची के मध्यस्थों (मेडिएटरर्स) ने आज DLSA की निवर्तमान सचिव कमला कुमारी को विदाई एवं नये डीएलएसए सचिव राजेश रंजन का स्वागत किया।
इस अवसर पर मध्यस्थों के द्वारा DLSA के निवर्तमान सचिव सचिव एवं वर्तमान सचिव को पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर डीएलएसए के मध्यस्थ गनौरी राम, पृथ्वी राम, विनोद कुमार गुप्ता, राजीव रंजन ठाकुर, प्रदीप नाथ तिवारी, सविता सिंह, ख्वाजा मोइनुद्दीन, मीरा मिश्रा समेत कई मध्यस्थ उपस्थित थे।