महिला समर्पण शाखा ने किया मुफ्त नेत्र जांच का आयोजन

Ranchi: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा सोमवार को मोराबादी मैदान स्थित चिल्ड्रन पार्क में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | इस जांच शिविर का अधिक से अधिक लोगों ने लाभ उठाया | अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा नेत्र मनुष्य के जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो जीवन पर्यंत अति आवश्यक है | समय-समय पर इसकी जांच होते रहना जरूरी है इसलिए हमारी संस्था अक्सर इसकी व्यवस्था निःशुल्क करवाती है | सचिव श्वेता भाला ने कहा रविवार को प्रातः मोराबादी ग्राउंड में यह व्यवस्था कराने का उद्देश्य यही था कि अधिक से अधिक लोग इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठा सकें | इस शिविर की संयोजिका राधा ड्रोलिया ने उत्तम व्यवस्था करवाई जिसकी काफी लोगों ने सराहना की|
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा सरावगी सचिव श्वेता भाला कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष किरण खैतान एवं मीना टांईवाला कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया संयोजिका राधा ड्रोलिया सहित डॉली बंसल, रितु पोद्दार, चंदा अग्रवाल, कविता सोमानी, सपना सिंघानिया, शशि बंका, दीपिका मोतिका, अनिता सोमानी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए |