झारखंड के गुमला जिला में डायन-बिसाही के आरोप में पति पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Ranchi:: झारखंड के गुमला जिले अंधविश्वास में पति पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार देर रात की यह घटना है। यह घटना गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सदान बुकमा गांव में घटी है। मृतक का नाम लूदरा चीक बड़ाईक व उसकी पत्नी फूलमइत देवी है। पति पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर उसकी देवरानी सुमित्रा देवी ने शुक्रवार की रात हत्या कर दी। हत्या के बाद रात में ही कुल्हाड़ी लेकर चैनपुर थाना पहुंच गई और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। थाना जाने से पहले पूरे गांव में सुमित्रा ने हल्ला कर दिया कि उसने ही दंपत्ति की हत्या की है। पुलिस को भी सुमित्रा ने यह बताया कि उसने ही दंपत्ति की हत्या की है, जबकि चैनपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए सुमित्रा देवी के बेटे रविंद्र चीक बड़ाईक को पकड़कर थाना ले गई है।
डायन बिसाही के आरोप में खूंटी में भी जनवरी माह में पति पत्नी की गई थी हत्या
आपको बता दें कि 11 जनवरी 2022 को खूंटी जिले में डायन बिसाही के आरोप में पड़ोसियों ने पति-पत्नी की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना खूंटी जिले के अर्की के सिमला गांव में हुई थी। पड़ोसियों को शक था कि पति पत्नी डायन है और परिवार को खत्म कर देना चाहता है।इसी अंधविश्वास में पड़ोसियों ने पति पत्नी को पीट पीट कर मार दिया था।