झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव: कई वरीय अधिवक्ता अध्यक्ष और महासचिव पद पर कर रहे दावेदारी

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोेसिएशन चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं में चुनाव और अपनी दावेदारी को लेकर तेजी देखी जा रही है। इस बार चुनाव में कई नामचीन अधिवक्ता अपनी दावेदारी पेश करेंगे। खासकर अध्यक्ष और महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिये। चुनाव कुल 18 पदों के लिये होना है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों के लिये चुनाव होना है.
किन किन की चल रही दावेदारी: चुनाव घोषणा के पहले ही अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी की तैयारी शुरू कर दी थी। वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव के आलावा वरीय अधिवक्ता इस सूची में शामिल है। इसमें अध्यक्ष पद के लिये महेश तिवारी, रितु कुमार जैसे अधिवक्ता है। वहीं महासचिव पद के लिये धीरज कुमार, हेमंत शिकरवार और वर्तमान महासचिव नवीन कुमार भी दावेदारी पेश कर रहे है। हालांकि चुनाव के लिये नोमिनेशन प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी।
सोशल मीडिया के जरिये प्रचार जारी: एडवोकेट(advocate) एसोसिएशन चुनाव कमेटी की घोषणा होते ही, अधिवक्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया। इसमें फिजिकल कोर्ट के दिन व्यक्तिगत रूप से अधिवक्ताओं से मिलना तो है ही, वहीं सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये भी प्रचार जारी है। चुनाव में आठ पदाधिकारी और दस कार्यकारिणी सदस्य चुनें जाने है।
चुनाव में किस दिन क्या होगा: छह मई को उम्मीदवार नामाकंन करेंगे। और इसी दिन नामाकंन पर्चों की जांच समिति करेगी. नौ मई तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते है। नौ मई को ही अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। 12 मई को सुबह साढ़े दस बजे से मतदान शुरू होगा। 13 मई को रिजल्ट जारी किया जायेगा।